मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 5:41 अपराह्न

printer

फिलीपिंस सरकार क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भारत, दक्षिण कोरिया और अन्‍य मित्र देशों के साथ संबंध और मजबूत करेंगी- राष्‍ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर

फिलीपिंस के राष्‍ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा है कि उनकी सरकार क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भारत, दक्षिण कोरिया और अन्‍य मित्र देशों के साथ संबंध और मजबूत करेंगी। कल रात वार्षिक शांगरिला संवाद में उन्‍होंने फिलीपिंस के हित में व्‍यापक द्वीप समूह रक्षा अवधारणा के तहत रक्षा संबंध मजबूत करने पर जोर दिया।

उन्‍होंने समान विचारधारा वाले देशो से साझा पहल के जरिए क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की अपील की।

इस वर्ष अप्रैल में फिलीपिंस ने भारत के साथ 2022 में हुए 37 करोड 50 लाख डॉलर के समझौते के तहत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें प्राप्‍त की थीं।