फिलिस्तीन में हुए इजराइली हवाई हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई। यह हमला गजा में स्थित खान यूनिस के अल-मवासी इलाके में हुआ। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हमले में 289 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर, इजराइल की सेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है। वहीं इजरायली आर्मी रेडियो ने कहा कि उसकी सेना ने खान यूनिस पर किए गए हमले में हमास के मोहम्मद दीफ को निशाना बनाया था।
Site Admin | जुलाई 13, 2024 6:11 अपराह्न
फिलिस्तीन के गजा में स्थित खान यूनिस के अल-मवासी इलाके में हुए इजराइली हवाई हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत
