मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फिलि‍पींस में विश्‍व के सबसे छोटे ज्‍वालामुखियों में से एक ताल से निकलने वाली गैसों के कारण 45 बच्‍चे बीमार पड़े

  
फिलि‍पींस में विश्‍व के सबसे छोटे ज्‍वालामुखियों में से एक ताल से निकलने वाली गैसों के कारण 45 बच्‍चे बीमार पड गए हैं। राजधानी मनीला के उत्‍तर में 60 किमी दूर स्थित इस ज्‍वालामुखी से सल्‍फरडाई आक्‍साइड निकलने के कारण आस-पास के कस्‍बों में रहने वाले लोगों की त्‍वचा, गले और आखों में जलन हो रही है। 20 से अधिक कस्‍बों में स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है।
   
अधिकारियों ने कहा है कि अभी ज्‍वालामुखी के फटने का खतरा नहीं है। फिलि‍पींस के ज्‍वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्‍थान का मानना है कि ज्‍वालामुखी से निकलने वाले लावा से गैस निकल रही है। राजधानी मनीला में इमारतें धूंए के गुब्‍बार में घिरी हैं। अभी शहर में लेवल-1 का अलर्ट जारी किया गया है। ताल ज्‍वालामुखी 2020 में फटा था जिसके कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया था। इसके बाद से 2021 और 2022 इसमें कई बार गतिविधियां देखी गई हैं।