फिरोजाबाद में अभिरक्षा में बंदी की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बंदी की मौत के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी । इस बीच 28 वर्षीय बंदी आकाश के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिजनों को पांच लाख का चेक प्रशासन द्वारा दिया गया । उधर, बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दलित युवक आकाश की अभिरक्षा में हुई मौत के मामले के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Site Admin | जून 22, 2024 7:07 अपराह्न
फिरोजाबाद में अभिरक्षा में बंदी की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू
