फिनलैंड के वांता में आर्कटिक ओपन 2024 के पुरूष सिंगल्स के पहले दौर के मैच में आज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सामना डेनमार्क के रासमस गेम्के से होगा जबकि, किरण जॉर्ज का सामना चीनी ताइपे वांग त्ज़ु-वेई से होगा।
महिला सिंगल्स में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधू कल पहले ही दौर में कनाडा की मिशेल ली से हार गईं। भारत की आकर्षी कश्यप और मालविका बंसोड़ राउंड ऑफ 16 में पहूंच गई हैं। कश्यप ने जर्मनी की यवोन ली को 21-19, 21-14 से हराया जबकि बनसोड़ ने विश्व की 23वें नम्बर की खिलाड़ी ताइपे की सुंग शुओ युन को 21-19, 24-22 से हराया।