गोवा में आयोजित फिडे शतरंज विश्व कप 2025 में, आठ भारतीय आज तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर के टाईब्रेक में खेलेंगे। ये हैं आर. प्रज्ञानंद, विदित गुजराती, निहाल सरीन, प्रणव वी, एस.एल. नारायणन, कार्तिकेयन मुरली, प्रणेश एम और रौनक साधवानी। डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, पेंटाला हरिकृष्णा, दिप्तायन घोष और कार्तिक वेंकटरमन अपने क्लासिकल मैच जीतकर पहले ही तीसरे दौर में पहुँच चुके हैं। कुल 206 खिलाड़ियों में से 24 भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत की। शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को बाई मिलने के कारण, 16 भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दौर में खेला, और सात के बाहर होने के बाद, 17 खिलाड़ी दूसरे दौर में पहुँच गए।
Site Admin | नवम्बर 7, 2025 10:31 पूर्वाह्न
फिडे शतरंज विश्व कप: तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर के टाईब्रेक में खेलेंगे 8 भारतीय खिलाड़ी