फिडे शतरंज विश्व कप में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानंदधा और पेंटाला हरिकृष्णा आज गोवा में राउंड-4 के टाई-ब्रेक खेलेंगे। खेल दोपहर 3 बजे शुरू होंगे। इससे पहले अर्जुन ने हंगरी के पीटर लेको के खिलाफ कड़ी टक्कर के बाद ड्रॉ खेला जबकि प्रज्ञानंदधा ने रूस के डेनियल डुबोव के खिलाफ ड्रॉ खेला।
हरिकृष्णा ने एक मोहरा बनाने में गलती की और खुद को थोड़ी मुश्किल में पाया, लेकिन स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस के खिलाफ ड्रॉ से बच निकलने में कामयाब रहे। दूसरी ओर प्रणव वेंकटेश को नोदिरबेक याकुबबोव ने बाहर कर दिया। जबकि लिएम क्वांग ले ने कार्तिक वेंकटरमन को बाहर कर दिया।