फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में आज 12वें दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर डोम्माराजू गुकेश का सामना चीन के डिंग लिरेन से होगा। यह मैच सिंगापुर में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में अब केवल तीन दौर की बाजी खेली जानी बाकी हैं।
डी. गुकेश ने कल ग्यारहवीं बाजी जीतकर सीरीज में 6-5 से बढ़त बना ली है। इस जीत ने लगातार सात ड्रॉ के सिलसिले को तोड़ दिया और गुकेश को शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने के करीब ला दिया है।