सिंगापुर में फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में आज, भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश और मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच 11वीं बाजी खेली जाएगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।
इससे पहले कल, 10वीं बाजी में डी गुकेश और डिंग लिरेन लगातार सातवीं बार बराबरी पर रहे। 25 लाख अमरीकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में लिरेन और गुकेश 5-5 अंक के साथ बराबरी पर हैं। 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती गेम जीता था, जबकि 18 वर्षीय डी गुकेश तीसरे गेम में विजयी हुए थे।