फिडे महिला विश्वकप शतरंज का फाइनल मुकाबला दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख आमने सामने होंगी। कोनेरू हंपी ने कल रात जॉर्जिया के बटुमी में सेमीफाइनल टाईब्रेक मुकाबले में चीन की ली तिंगजी को हराया।
हम्पी ने लगातार दूसरी बार कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। यह दूसरी बार है जब दो भारतीय खिलाड़ी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रही हैं।