मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 10:16 पूर्वाह्न

printer

फिडे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट: 11वें दौर में ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे भारत के डी. गुकेश

कनाडा के टोरंटो में खेले जा रहे फिडे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के 11वें दौर में भारत के डी. गुकेश कल रात अमरीका के फैबियानो कारूआना के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रूस के इयान नेपोम्नियाचची ने काले मोहरों से खेलते हुए विदित गुजराती को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। एक अन्‍य मुकाबले में जी. एम. हिकारू नाकामुरा भारत के आर. प्रज्ञानानंद को करारी शिकस्त देकर 6.5 अंक हासिल कर डी. गुकेश के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
महिला वर्ग में भारत की कोनेरू हम्पी और आर. वैशाली ने 11वें दौर के मुकाबलों में जीत दर्ज की है। कोनेरू हम्पी ने नर्ग्युल सालिमोवा को हराकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि आर. वैशाली, एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना को हराकर सातवें स्थान पर आ गईं। इस बीच, चीन की तान झोंग्यी ने कैटरीना लैग्नो को हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया।
इस टूर्नामेंट का आयोजन शतरंज की अंतरराष्ट्रीय संस्था फिडे द्वारा किया जाता है।