फिजी ने पहली बार अपनी राष्ट्रीय बाल सुरक्षा नीति शुरू की है, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा के मानक तय किये गए हैं। नई नीति में सुनिश्चित किया गया है कि उन सभी सेवाओं को सुरक्षित, सम्मानित और बच्चों के हितों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिनमें बच्चे शामिल होते हैं। नीति में संस्थानों और संगठनों के लिए बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कड़े उपाय करने को कहा गया है। नई नीति की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब समूचे प्रशांत क्षेत्र में सांस्कृतिक कारणों और सीमित संसाधनों के चलते बच्चों पर होने वाले अत्याचार और प्रताड़ना के मामले या तो छिपा दिए जाते हैं या उनका समाधान नहीं होता।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2025 6:58 पूर्वाह्न
फिजी ने पहली बार अपनी राष्ट्रीय बाल सुरक्षा नीति शुरू की