फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगाममादा राबुका ने आज नई दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान, श्री राबुका को यूआईडीएआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने आधार और डिजिलॉकर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समावेशी डिजिटल शासन को सक्षम बनाकर नागरिकों को सशक्त बनाने में इन पहलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने आधार नामांकन प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन भी देखा। फिजी के प्रधानमंत्री का यह दौरा डिजिटल तकनीकी व्यवस्था के क्षेत्र में भारत और फिजी के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाती है।
Site Admin | अगस्त 26, 2025 7:52 अपराह्न
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगाममादा राबुका ने आज नई दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्यालय का दौरा किया
