मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 1, 2025 1:54 अपराह्न

printer

फिक्‍की ने केन्‍द्रीय बजट- 2025 का किया स्‍वागत, कहा- पर्यटन और समुद्री क्षेत्र पर ध्‍यान दिया जाना बहुत बड़ी पहल

भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग परिसंघ फिक्‍की ने केन्‍द्रीय बजट 2025 का स्‍वागत करते हुए कहा है कि पर्यटन और समुद्री क्षेत्र पर ध्‍यान दिया जाना बहुत बड़ी पहल है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में फिक्‍की के अध्‍यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष के बजट की प्रमुख बात कर दरों में कमी करना है। उन्‍होंने कहा कि करों में छूट सात लाख रूपये से बढ़ाकर 12 लाख रूपये कर दी गई है।

 

श्री अग्रवाल ने कहा कि कैपेक्‍स का जारी रहना अच्‍छा संकेत है। उन्‍होंने कहा कि जूता, चमड़ा और पर्यटन क्षेत्र में नये प्रावधानों से रोजगार वृद्धि में मदद मिलेगी।

 

आकाशवाणी से विशेष बातचीत में फिक्की के उपाध्यक्ष अनंत गोयनका ने कहा कि यह बेहद सकारात्मक बजट है। उन्होंने कहा कि बजट का मुख्य आकर्षण 12 लाख रूपये का आयकर समाप्‍त कर मध्‍यम वर्ग के हाथों में पैसा देना था।