मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 1:51 अपराह्न

printer

फिक्की द्वारा नई दिल्ली में किया जा रहा है प्रशीतन श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन

भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा नई दिल्ली में प्रशीतन श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत के खराब होने वाले सामान उद्योग के लिए एक एकीकृत, टिकाऊ और कुशल प्रशीतन श्रृंखला व्यवस्था विकसित करने में सहयोग और नवाचार को प्रोत्साहन देना है। शिखर सम्मेलन में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अहिरवार ने कहा की प्रशीतन श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र पर चर्चा समय की मांग है। उन्होंने कहा की चर्चा से औषधि, खाद्य, तेल और फूल सहित व्यापक क्षेत्र के लॉजिस्टिक्स व्यवस्था को फिर से परिभाषित करने में भी सहायता मिलेगी। सम्मेलन में देशभर से विभिन्न उद्योग क्षेत्रों के 250 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।