दिसम्बर 27, 2024 5:54 अपराह्न

printer

फायर सीजन शुरू होने से पहले तैयारियों में जुटा उत्तराखंड वन विभाग

उत्तराखंड में फायर सीजन के शुरू होने से पहले वन विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। राज्य मे 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होता है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विभाग के पास आवश्यक संसाधन हैं और अग्निशमन कर्मियों के पास पर्याप्त उपकरण मौजूद हैं।

 

उन्होंने बताया कि इस बार वन विभाग ने आग लगने की सूचना देने के लिए एक एप भी लॉन्च किया है, और स्थानीय समुदायों की सहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। इसके अलावा, एसडीआरएफ को भी वनाग्नि नियंत्रण के लिए विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी।