फ़्रांस के ल्योन में यहूदियों के नरसंहार से संबंधित एक स्मारक पर ”गाज़ा को मुक्त करें” लिखकर उसे अपवित्र करने का प्रयास किया गया। शहर के अधिकारियों ने कहा कि इस घटना ने फ़्रांस में यहूदी-विरोधी कृत्यों और घृणा अपराधों में वृद्धि को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
ल्योन के मेयर, ग्रेगरी डूसेट ने इस बर्बरता की निंदा करते हुए इसे एक असहनीय कार्य बताया है और कहा कि ज़िम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी। उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
फ़्रांस दुनिया के सबसे बड़े यहूदी समुदायों में से एक है। वहां यहूदी-विरोधी घटनाएं 7 अक्टूबर, 2023 को इस्राइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमलों और उसके बाद गाज़ा में हुए युद्ध के बाद से बढ़ गई हैं।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सार्वजनिक रूप से यहूदी-विरोधी भावना की निंदा की है। चल रहे संघर्ष से जुड़े घृणा अपराधों में वृद्धि के जवाब में यहूदी प्रार्थना स्थलों और यहूदी संस्थानों में सुरक्षा उपायों को मज़बूत किया है।