फ़्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने आज अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफ़ा दे दिया, जिससे फ़्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल और गहरा गई। पदभार ग्रहण करने के चार हफ़्ते से भी कम समय में उनका इस्तीफ़ा, उन्हें सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाला व्यक्ति बनाती है। श्री लेकोर्नू दो साल से कम समय में यह पद संभालने वाले पाँचवें व्यक्ति थे, जिससे 2024 के मध्यावधि चुनावों के बाद से फ्रांस में जारी अस्थिरता का पता चलता है। मध्यावधि चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। उनके इस्तीफ़े से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पहले से ही कमज़ोर सरकार, नेतृत्व के बढ़ते संकट के बीच और कमज़ोर हो गई है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 10:25 अपराह्न
फ़्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने आज अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफ़ा दिया