मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

फ़िनलैंड के ऊर्जा और स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र ने रूस से तेल आयात के मुद्दे पर अमरीका के दोहरे मापदंड का किया पर्दाफ़ाश

फ़िनलैंड के ऊर्जा और स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र ने रूस से तेल आयात के मुद्दे पर अमरीका के दोहरे मापदंड का पर्दाफ़ाश किया है। केंद्र ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में भारत को अलग-थलग करने के पश्चिमी देशों के दोहरे मापदंड को उजागर किया है। इसके आँकड़ों के अनुसार यूरोपीय संघ के देशों की रूस के जीवाश्म ईंधन राजस्व में महत्वपूर्ण भूमिका है, जो यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से भारत के योगदान से भी आगे निकल गया है। केंद्र ने कहा कि यूरोपीय संघ के देशों का रूस के जीवाश्म ईंधन निर्यात राजस्व में 23 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से भारत का योगदान केवल 13 प्रतिशत है। केंद्र ने कहा कि यूरोपीय संघ के देश रूस से ऊर्जा के साथ उर्वरक, रसायन, लोहा, इस्पात और परिवहन उपकरण भी खरीद रहे हैं।