मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 10:36 अपराह्न

printer

फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की

फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों और विकास साझेदारी को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें फ़िजी एक विशेष साझेदार है।

    राष्ट्रपति ने कहा कि क्षमता निर्माण हमेशा से भारत-फ़िजी संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। इसमें भारतीय संस्थानों में फ़िजी के अधिकारियों के लिए आईटीईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल हैं। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि डिजिटल तकनीकों ने भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है और देश को यूपीआई भुगतान प्रणाली, जन धन और आधार जैसी पहलों को फ़िजी के साथ साझा करने में प्रसन्‍नता होगी। दोनों नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा सहयोग के नए रास्ते खोलेगी और इससे दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा।