अगस्त 25, 2025 7:34 अपराह्न

printer

फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की

फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों और विकास साझेदारी को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें फ़िजी एक विशेष साझेदार है।