फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों और विकास साझेदारी को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें फ़िजी एक विशेष साझेदार है।
Site Admin | अगस्त 25, 2025 7:34 अपराह्न
फ़िजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की
