जुलाई 1, 2024 8:23 अपराह्न

printer

फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर किसानों को सीआरएम योजना के तहत अनुदान सरकार उपलब्ध करा रही है

फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर किसानों को सीआरएम योजना के तहत अनुदान सरकार उपलब्ध करा रही है। इसके तहत कल से 16 जुलाई की रात 12 बजे तक www.agriculture.up-gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 10 हजार से एक लाख तक देय अनुदान के यंत्रों के लिए 2500 रुपये और इससे अधिक के देय अनुदान के यंत्रों पर पांच हजार रुपये बुकिंग राशि होगी।