फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को न्यूयॉर्क में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने से रोक दिया गया है। अमरीका ने महमूद अब्बास और 80 अन्य फलस्तीनी अधिकारियों के वीज़ा रद्द कर दिए हैं। अमरीका विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि फलस्तीन ने शांति प्रयासों को कमजोर किया है और फलस्तीन को एकतरफा तौर पर मान्यता दिलाने की कोशिश की है।
अमरीका ने यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब फ्रांस फलस्तीन को मान्यता देने की मुहिम का नेतृत्व कर रहा है।
इस्रायल ने अमरीका के फैसले का स्वागत किया है।