भारत निर्वाचन आयोग ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान मतदेय स्थल पर 13 मई को हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस मतदेय स्थल पर हुए मतदान में कुछ अनियमितता प्रकाश में आई थीं, जिसके कारण 25 मई को पुनर्मतदान का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुर्नमतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
Site Admin | मई 21, 2024 8:35 अपराह्न
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के अलीगंज विधानसभा-क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान में 13 मई को हुआ मतदान अमान्य घोषित