नवम्बर 25, 2024 1:08 अपराह्न

printer

फर्जी राशन कार्ड और मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन बांटने वाले एक राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित

 
हरिद्वार जिले के मुस्तफाबाद पदार्था गुज्जर बस्ती क्षेत्र में फर्जी राशन कार्ड और मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन बांटने वाले एक राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। विभिन्न स्तरों से शिकायत मिलने के बाद राशन डीलर के खिलाफ जांच की गई थी। जिला पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह ने जांच में दोषी मिलने पर राशन की दुकान निलंबित करने की सिफारिश की थी।