दिल्ली से सटे फरीदाबाद में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं ने रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सराय ख्वाजा राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने रैली निकाली। इस रैली में विद्यालय के सौ से भी अधिक विद्यार्थियों, जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों और अध्यापकों ने भी भाग लिया। यह जागरूकता रैली मैन मार्केट सराय ख्वाजा, बजरंग चौक, अशोका एन्क्लेव, मुख्य बाजार के अलावा निकटवर्ती कॉलोनियों से होती हुई गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा पर संपन्न हुई।
Site Admin | अप्रैल 24, 2024 7:50 अपराह्न
फरीदाबाद में छात्राओं ने रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया
