मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 6:09 अपराह्न

printer

फरीदाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-वाहन जागरूकता रैली को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाई

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-वाहन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता का संदेश हुए श्री गुर्जर ने सुरक्षित भविष्य के लिए ई-वाहन को जरूरी बताया। श्री गुर्जर ने कहा कि आर्थिक मजबूती के लिए हमें इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग की ओर तेजी से बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के समक्ष ग्लोबल वार्मिंग का संकट छाया हुआ है, जिससे निपटने के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है। श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाये चलाकर इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों को बढ़ावा दिया है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में बैटरी की कीमत कम होगी तो इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें भी और कम हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रीन फरीदाबाद-क्लीन फरीदाबाद के साथ-साथ भारत को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना होगा।