फरीदाबाद जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन और उपायुक्त विक्रम सिंह ने बढती गर्मी के मद्देनजर लोगों को एहतिहात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बढ़ती गर्मी और लू से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना चाहिए।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने लोगों को गर्मी में सूती कपड़े पहनने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और ओआरएस, लस्सी, नींबू पानी, छाछ का सेवन करने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि बच्चों को गर्मी में चक्कर आने, उल्टी होने, सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई होने पर चिकित्सक को दिखाना चाहिए।