मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 7:03 अपराह्न

printer

फरीदाबाद जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन और उपायुक्त विक्रम सिंह ने बढती गर्मी के मद्देनजर लोगों को एहतिहात बरतने की सलाह दी

फरीदाबाद जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन और उपायुक्त विक्रम सिंह ने बढती गर्मी के मद्देनजर लोगों को एहतिहात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बढ़ती गर्मी और लू से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना चाहिए।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने लोगों को गर्मी में सूती कपड़े पहनने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और ओआरएस, लस्सी, नींबू पानी, छाछ का सेवन करने की सलाह दी है। उन्‍होंने यह भी सलाह दी है कि  बच्चों को गर्मी में चक्कर आने, उल्टी होने, सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई होने पर चिकित्सक को दिखाना चाहिए।