हरियाणा के फरीदाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस महीने की 25 तारीख को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्र के भीतर पीठासीन अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था और ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न जाएं, क्योंकि इससे मतदान की गोपनीयता भंग होने की संभावना रहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाइल रखने की अनुमति होगी। मतदाता केवल पहचान वाले दस्तावेज ही अपने साथ लेकर जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए 25 मई को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। लू से बचाव तथा छाया के लिए टेंट, पंखे, पीने का पानी सहित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसके अलावा जहां दिव्यांगजन मतदाता है और उनके मतदान को सुगम बनाने के लिए प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर मेडिकल फैसिलिटी के तहत ओआरएस और ग्लूकोज की भी व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि तेज गर्मी के बीच आने वाले मतदाताओं को समस्या न हो।