मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2025 1:24 अपराह्न

printer

प बंगाल: विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री के प्रवेश के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में अवमानना ​​का मामला दायर किया है। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ आज इस मामले की सुनवाई कर सकती है।

 

    इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षाकर्मियों के साथ विधायक और मंत्रियों को विधानसभा में प्रवेश नहीं करने के आदेश दिये थे। हालाँकि, खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुरक्षाकर्मियों के साथ विधानसभा में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है।