नवम्बर 29, 2025 2:11 अपराह्न

printer

प. बंगाल में मतदाता सूचियों के एसआईआर की प्रक्रिया जारी, लगभग 15 लाख 53 हजार मृत मतदाताओं के नामों की पहचान

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-एस आई आर की जारी प्रक्रिया में लगभग 15 लाख 53 हजार मृत मतदाताओं के नामों की पहचान की गई है। 6 लाख 45 हजार गणना पत्रों का डिजीकरण किया गया है और 7 लाख 65 हजार गणनापत्र बांटे गए हैं। इस बीच, राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल आज एस आई आर पर वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे, जिसमें राज्‍य के जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

 

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि ब्‍लॉक स्‍तरीय अधिकारियों- बल एल ओ तथा राज्‍य में एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े अन्‍य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। आयोग ने कोलकाता के पुलिस आयुक्‍त से पश्चिम बंगाल के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी तथा उनके कार्यालय के अन्‍य कर्मचारियों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी रिपोर्ट मांगी है। कोलाकाता में इस सप्‍ताह के शुरू में मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बी एल ओ के एक समूह के विरोध प्रदर्शन के बाद यह रिपोर्ट मांगी गई है।

 

पश्चिम बंगाल में जारी एस आई आर प्रक्रिया के बीच राज्‍य की सीमाओं के जरिए बंग्‍लादेशी प्रवासियों के भारत छोड़कर जाने की खबरें सामने आई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर निर्वाचन आयोग के साथ सहयोग न करने का आरोप लगाया है।

 

भाजपा नेता सुवेन्‍दु अधिकारी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग, राज्‍य के शासन तंत्र पर निर्भर है लेकिन राज्‍य सरकार धोखाधड़ी में लिप्‍त है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस मतदाता सूचियों में बंग्‍लादेश घुसपैठियों के नाम शामिल करने की कोशिश कर रही है।