जनवरी 22, 2025 6:05 अपराह्न

printer

प्लास्टिक मुक्त गंगा के उद्देश्य से उत्तरकाशी से महाकुंभ प्रयागराज के लिए 10 सदस्यीय दल रवाना

अतुल्य गंगा अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त गंगा के उद्देश्य से  उत्तरकाशी से महाकुंभ प्रयागराज के लिए सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों का 10 सदस्यीय दल रवाना हुआ। 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के संयोजक, एवरेस्ट विजेता विष्णु सेमवाल ने बताया कि दल 11 दिन में साइकिल से देवप्रयाग, ऋषिकेश, नरोरा और कानपुर होते हुए 1 हजार 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी अभियान को पिछले कई वर्षों से चला रहे हैं।