मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 5, 2025 8:00 पूर्वाह्न

printer

प्रौद्योगिकी में विकास के अवसरों के लिए तेलंगाना सरकार ने टीएआईएच की स्थापना की

तेलंगाना सरकार ने उभरती हुई प्रौद्योगिकी में विकास के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के उपायों को सुगम बनाने के अंतर्गत तेलंगाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन हब – टीएआईएच की स्थापना की। सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने हैदराबाद में इस हब की स्थापना की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि टीएआईएच की स्थापना का मुख्य लक्ष्य 2035 तक दुनिया के शीर्ष 20 एआई हब में राज्य को शामिल कराना है।

 

यह हब विभिन्न क्षेत्रों में एआई-आधारित नवाचार, अनुसंधान और सहयोग के लिए एक केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करेगा। श्री बाबू ने कहा कि राज्य सरकार तेलंगाना को एआई अनुसंधान और नवाचार के एक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि सरकार एक व्यापक एआई पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रही है ताकि भारत में एआई के बारे में सोचते समय तेलंगाना का नाम सबसे पहले दिमाग में आएगा।

 

श्री बाबू ने यह भी कहा कि सरकार ने आईआईआईटी, बिट्स पिलानी, आईएसबी, एनएएलएसएआर, आईआईटी हैदराबाद और सी-डैक जैसे प्रमुख शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों के साथ-साथ गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंफोसिस और अमेज़न सहित वैश्विक प्रौद्योगिकी नेताओं के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।