प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा ने आज धनबाद स्थित आइआईटी आइएसएम के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रबंधन अध्ययन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जे.के. पटनायक से पदभार ग्रहण किया। पदभार लेने के बाद उन्होंने संस्थान के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी डीन के साथ बैठक की और संस्थान में चल रही गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण लिया। आज शाम रजिस्ट्रार प्रबोध पांडे के नेतृत्व में संस्थान के सभी अधिकारियों के साथ वे बैठक करेंगे।
Site Admin | मई 15, 2024 3:39 अपराह्न
प्रो0 सुकुमार मिश्रा ने आज धनबाद स्थित आइआईटी आइएसएम के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया
