प्रो कबड्डी लीग में कल पुणे में दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स ने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 26 के मुकाबले 30 अंक से मात दी। दिल्ली के आशु मलिक ने 13 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन किया, और इस सीज़न में अपना 14वां सुपर-10 पूरा किया। दिल्ली इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई।
एक अन्य मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटन्स को 46-25 के बड़े अंतर से हरा दिया। शिवम पटारे ने हरियाणा के लिए 12 अंक हासिल किए। विनय और मोहम्मदरेज़ा शादलोई ने भी अच्छा खेल दिखाया। तेलुगु टाइटन्स के विजय मलिक और आशीष नरवाल ने मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन वे 21 अंकों की हार को नहीं रोक पाए। इससे टाइटन्स की प्लेऑफ की उम्मीदें कम हो गईं। हरियाणा स्टीलर्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।