प्रो कबड्डी लीग का अंतिम चरण आज से पुणे में शुरू हो रहा है। यह 24 दिसंबर तक चलेगा। एलिमिनेटर और सेमी-फाइनल सहित प्लेऑफ़ मुकाबले 26 और 27 दिसंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को होगा।
बेंगलुरु बुल्स आज रात 8 बजे गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी। दूसरी ओर पुणेरी पल्टन का मुकाबला आज रात 9 बजे चिर-प्रतिद्वंद्वी यू मुंबा से होगा। पुणे में होने वाला हर मुकाबला इस सीज़न में टीमों का भाग्य तय करेगा।