सिक्किम में श्री प्रेम सिंह तमांग कल शाम चार बजे अपनी मंत्रिपरिषद के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह दूसरा मौका होगा जब सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) प्रमुख श्री तमांग मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ-ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए, राजधानी गंगटोक नगर निगम के अधिकार-क्षेत्र वाले सभी सरकारी और निजी शिक्षा संस्थान कल बंद रहेंगे। यह निर्णय व्यापक सुरक्षा प्रबंध और वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण लिया गया है।
हाल ही में संपन्न सिक्किम विधानसभा चुनाव में, एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीती हैं। एक सीट सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट-एसडीएफ के खाते में गई है। एसडीएफ प्रमुख और सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं।