प्रेम, सद्भाव और आस्था का प्रतीक देहरादून का ऐतिहासिक झंडा जी मेला आज से शुरू हो गया है। आज सुबह झंडे जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने की रस्म शुरू हुई। दोपहर को श्री गुरु राम राय दरबार में श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज की अगुवाई में 90 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण हुआ। परम्परा अनुसार इस साल ध्वजदंड को भी बदला गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस साल पंजाब के जिला चिक्का नवाशहर के राजेंद्र पाल सिंह और सतनाम सिंह के परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह मेला श्री गुरु राम राय जी के पावन जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाता है और यह मानवता व विश्वास से ओत-प्रोत है। मुख्यमंत्री ने श्री गुरु राम राय जी महाराज की शिक्षाओं को प्रासंगिक बताते हुए सभी श्रद्धालुओं को इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
Site Admin | मार्च 19, 2025 9:53 अपराह्न
प्रेम, सद्भाव और आस्था का प्रतीक देहरादून का ऐतिहासिक झंडा जी मेला शुरू