मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 12:05 अपराह्न

printer

प्रियांशु राजावत चाइना ओपन 2024 के ओपनिंग राउंड में बाहर

बैडमिंटन में आज चांगझाऊ में प्रियांशु राजावत चाइना ओपन 2024 बी डब्‍ल्‍यू एफ सुपर 1000 स्‍पर्धा के ओपनिंग राउंड में बाहर हो गये हैं। पुरूषों के सिंगल्‍स स्‍पर्धा में प्रियांशु राजावत को कनाडा के ब्रायन यांग ने सीधे खेल में हरा दिया। एक अन्‍य स्‍पर्धा में किरण जॉर्ज कल जापान के केंटा निशिमोतो के साथ अपना शुरूआती मैच खेलेंगे।

 

महिलाओं के सिंगल्‍स में शीर्ष रैंक की भारतीय महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप स्‍पर्धा कर रही हैं। मालविका बंसोड़ और सामिया इमाद फारूकी स्‍पर्धा की अन्‍य खिलाड़ी हैं। सामिया स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर से भिड़ेंगी जबकि मालविका का सामना पहले राउंड में विश्‍व की सातवें नम्‍बर की इंडोनेशियाई खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा। आकर्षि का मुकाबला चीनी ताइपे की चिउपिन चिआन से होगा। महिलाओं की डबल्‍स स्‍पर्धा में गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जोली कल अपने अभियान की शुरूआत चीनी ताइपे की खिलाड़ी शिए पेई शान और हुंग ऐन जू के विरूद्ध खेलकर करेंगी। रूतापर्णा और श्‍वेतापर्णा का मुकाबला पहले दौर में चीनी ताइपे की तेंग चुन सुन और यांग चू यून से होगा।

 

पुरूषों की मिक्‍सड डबल्‍स स्‍पर्धा में भारत के एन. सिक्कि रेड्डी और बी. सुमित रेड्डी मलेशिया के लाइ पेई जिंग और तान कियान मेंग के आमने-सामने होंगे। अन्‍य भारतीय जोड़ी सतीश कुमार करूणाकरण और आद्या वेरियात मलेशिया के तांग जिए चेन और ई वेई तो के साथ कल अपना ओपनिंग मैच खेलेंगे। इस वर्ष पुरूषों के डबल्‍स श्रेणी में भारत का कोई प्रतिनिधि नहीं है। चाइना ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार को संपन्‍न होगा।