अक्टूबर 20, 2024 1:31 अपराह्न

printer

प्राबोवो सुबियांतो ने संभाला इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति का पदभार

प्राबोवो सुबियांतो ने आज विश्‍व के तीसरे सबसे बडे़ लोकतंत्र इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति का पदभार संभाल लिया है। 73 वर्षीय श्री प्राबोवो, विश्‍व की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश के औपचारिक रूप से आठवें राष्‍ट्रपति बने हैं। 14 फरवरी को हुए चुनाव में विशेष बलों के पूर्व कमान्‍डर प्राबोवो सुबियांतो ने लगभग साठ प्रतिशत वोट प्राप्‍त किये थे।