शतरंज में, ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने प्राग मास्टर्स 2025 में तीसरे राउंड में चीनी जीएम वेई यी को हराकर एकल बढ़त हासिल की। यह मुकाबला कल रात चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में हुआ।
इस जीत से अरविंद चिदंबरम को 11 रेटिंग अंक मिले जिससे वे विश्व लाइव रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गए। इस बीच, ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने तीसरे राउंड में चेक के जीएम गुयेन थाई दाई वान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।
टूर्नामेंट में अभी छह और राउंड शेष हैं जिसमें अरविंद ढाई अंकों के साथ इवेंट में सबसे आगे हैं, जबकि जर्मनी के जीएम विंसेंट कीमर और भारत के प्रज्ञानंद 2-2 अंकों के साथ उनसे पीछे हैं।