मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 5:08 अपराह्न | Natural Farming | Shivraj Singh | Subsidy

printer

प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी देने पर कर रही है विचार: कृषि मंत्री शिवराज सिंह

देश में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की सहायता के लिए 70 लाख हेक्टेयर नई कृषि भूमि को प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के दायरे में लाया गया है। इसके अलावा, सरकार शीत भंडारण का निर्माण करके उनकी उपलब्धता और मांग के बीच के अंतर को पाटने की भी कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि पीएम कुसुम बी और पीएम कुसुम सी योजनाएं अब एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड योजना का भी हिस्सा हैं।