केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज नई दिल्ली में साठ उचित मूल्य दुकानों को जन-पोषण केंद्रों में बदलने के प्रायोगिक कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि ये जन-पोषण केंद्र, उचित मूल्य दुकानदारों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे।
श्री जोशी ने पांच अन्य कार्यक्रमों की भी शुरूआत की, जिनमें मेरा राशन ऐप, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, गुणवत्ता मैनुअल पुस्तिका, भारतीय खाद्य निगम की संविदा मैनुअल और प्रयोगशालाओं का एनएबीएल प्रमाणन शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे प्रणाली में पारदर्शिता बढे़गी।