मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 20, 2025 9:35 अपराह्न

printer

प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता गोवर्धन असरानी ​​का लंबी बीमारी के बाद निधन

 

प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता गोवर्धन असरानी ​​का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। वे असरानी के नाम से लोकप्रिय थे। अभिनेता के भतीजे अशोक असरानी ने बताया कि असरानी ने शाम करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। शोले में जेलर की भूमिका के लिए प्रसिद्ध असरानी ने चुपके चुपके, भूल भुलैया, धमाल तथा बंटी और बबली 2 जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया।

मूल रूप से राजस्‍थान के जयपुर के रहने वाले असरानी ने भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय यात्रा शुरू करने से पहले अपने गृहनगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में शिक्षा प्राप्त की थी। पांच दशकों से अधिक के करियर में असरानी ने हिंदी सिनेमा में विशेष रूप से हास्‍य कलाकार के रूप में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।