प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्देशक मोहन का आज सुबह कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। मानवीय रिश्तों के चित्रण और मानवीय भावनाओं की जटिलताओं की खोज के लिए प्रसिद्ध मोहन के पात्रों ने आम लोगों के तीव्र आंतरिक संघर्षों को दर्शाया। उन्होंने शालिनी एंटे कूट्टुकारी, एलक्कनगल, मंगलम नेरुन्नु, पक्षे, एडवेला और रंडू पेनकुट्टिकल जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। उनका अंतिम संस्कार बाद में किया जायेगा।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 1:54 अपराह्न
प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्देशक मोहन का निधन, वे 76 वर्ष के थे
