मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 11:12 पूर्वाह्न

printer

प्रसिद्ध मराठी-हिंदी फिल्म अभिनेत्री सुहास जोशी को विष्णुदास भावे गौरव पदक से सम्मानित किया गया

महाराष्ट्र के सांगली में अखिल भारतीय नाट्य विद्यामंदिर समिति ने कल प्रसिद्ध मराठी-हिंदी फिल्म अभिनेत्री सुहासिनी उर्फ सुहास जोशी को प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे गौरव पदक से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार अखिल भारतीय मराठी नाट्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. जब्बार पटेल ने दिया।  पुरस्कार में 25 हजार रुपये नकद, एक शॉल और एक सोने के पानी चढ़ाया हुआ प्रतीक चिन्‍ह दिया जाता है। यह 57वां विष्णुदास भावे गौरव पदक पुरस्कार है।

 

सुहास जोशी ने नटसम्राट, आनंदी गोपाल, प्रेमानंद तुज़ा रंग कासा, अग्निपंख सहित 25 मराठी नाटकों में अभिनय किया है।