मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए 40 परियोजनाओं को सरकार ने मंजूरी दी

सरकार ने देश में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए लगभग 3 हजार 300 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 23 राज्यों में फैली इन परियोजनाओं के लिए राज्यों को विशेष सहायता दी जाएगी जिस पर 50 वर्ष तक कोई ब्याज नहीं देना होगा।

 

परियोजना में, पर्यटन स्थलों पर भीड़-भाड़ नियंत्रित करना, पर्यटन स्थलों को उन्नत तकनीकों से लैस करना तथा आगंतुकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करना शामिल हैं।

 

संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य उन सभी लोगों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करना है जो भारत की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भव्यता का आनंद लेना चाहते हैं।