फ़रवरी 28, 2025 4:14 अपराह्न

printer

प्रसिद्ध ओडिया फिल्म अभिनेता उत्तम मोहंती का कल गुरूग्राम के निजी अस्‍पताल में निधन

प्रसिद्ध ओडिया फिल्म अभिनेता उत्तम मोहंती का कल गुरूग्राम के निजी अस्‍पताल में निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा आज सत्य नगर श्मशान घाट पर राज्य सम्मान के साथ की जाएगी। ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित शख्सियत, उत्तम ने 135 ओडिया फिल्मों में अभिनय किया, जिससे उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। उनका योगदान ओडिशा तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने 30 बांगला फिल्मों और एक हिंदी फिल्म ‘नया जहर’ में भी अभिनय किया। उत्तम अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते थे और उन्होंने ऐसे कई किरदार निभाए जो विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों के साथ जुड़ गए। उनका निधन ओडिया सिनेमा के लिए एक युग का समापन है, जहां इस दिग्गज अभिनेता को उनकी स्वाभाविक अभिनय शैली और प्रभावशाली प्रदर्शनों के लिए सराहा गया था।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भुवनेश्वर में इस दोपहर दिवंगत अभिनेता को पुष्पांजलि अर्पित की। उत्तम मोहंती की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर रखा गया है, ताकि जनता और उनके प्रशंसक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।