अक्टूबर 10, 2024 8:50 पूर्वाह्न

printer

प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने व्‍यक्‍त किया शोक

केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी ने प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। एक संदेश में श्री रेड्डी ने कहा कि देश ने एक ऐसे अमूल्‍य रतनको खो दिया है जिसने अनेक पीढ़ियों को प्रेरित किया। टाटा के भारतीय कंपनियों को अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास और सामुदायिक विकास के प्रति उनका सादगी भरा जीवन और यात्रा भावी पीढि़यों को प्रोत्‍साहित करती रहेगी।

   

तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने कहा कि रतन टाटा भारतीय उद्योग के प्रमुख अगुआ और सार्वजनिक रूप में अत्‍यंत परोपकारी व्यक्ति थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन भारतीय व्यापार जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति होगी। उन्होंने उनके परिवार के सभी सदस्यों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।