प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कल प्रयागराज में आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल, दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद और दूरदर्शन समाचार की महानिदेशक प्रिया कुमार के साथ एक बैठक की।
बैठक में श्री द्विवेदी ने दुनियाभर में महाकुम्भ के प्रसारण और मेला अधिकारियों के साथ जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में महाकुम्भ के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य सभी अधिकारी आज मेला प्राधिकरण क्षेत्र का भी दौरा करेंगे।